Programming language

नमो नमः मित्रों, आज हम पढेंगे और जानेंगे Programming Language के बारे में, तो आइए शुरू करते है आज का विषय। Computer के बारे Basics जानकारी के लिए click करें program क्या है और programming की आवश्यकता क्यों है? जैसा की हम जानते है कंप्यूटर एक मशीन है। उसे मनुष्यों की भाषा नही आती है और न ही वो खुद से कुछ काम करती है। हमे जब भी कंप्यूटर से काम करवाने होते है तो हमे कंप्यूटर को निर्देश देना पड़ता है की क्या करना है, कब करना है और कैसे करना है। इसी वजह से हमे प्रोग्रेमिंग आवश्यकता होती है, जिससे की हमे कंप्यूटर को बार बार नही बताना पड़े की उसे कैसे काम करना है। "निर्देशों के समुह जिससे की हम कंप्यूटर को किसी खास काम को करने के लिए देते है उसे program कहते है।" हम ऐसे भी कह सकते है की "क्रम से दिये गये सही निर्देशों के समुह को program कहते है।" Programming Language क्या है ? Programming Language एक भाषा है जो प्रोग्रामर या डेवलपर के द्वारा computer को बताया जाता है कि उसे क्या काम करना है। यह एक खास काम को करने के लिए कुछ instructions को किसी खास भाषा...