कंप्यूटर के बारे में मूल बातें

नमो नमः मित्रों, आज हम पढेंगे कम्प्यूटर के बारे में कुछ basics जानकारी, कम्प्यूटर के उपयोग के बारे मे बात करू तो कम्प्यूटर के बिना तो जीवन ही अधूरा है। कम्प्यूटर विश्व भर में प्रयोग होने वाला उपकरण है जिसका प्रयोग घरों, अस्पतालों, व्यापारिक परिस्थितियों, रेलवे, और बैज्ञानिक अनुसंधानों में किया जाता है।

तो आइये शुरू करते हैं 

कम्प्यूटर क्या है ? What is Computer ?

COMPUTER full form or meaning is Common Operating Machine Purposely used for Technological and Educational research.

"कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस या मशीन है जो डाटा को कलेक्ट करके इनफाॅर्मेशन में परिवर्तित कर यूजर को देता है, जिसे यूजर बहुत ही आसानी से समझ सकता है। "

"Computer is an electronic device or machine that collects data, converts it into information and gives it to the user, which the user can understand very easily."

Computer Basics के बारे में अंग्रेजी में जानकारी के लिए क्लिक करे  👈

Data और Information क्या है ? What is Data and Information ?

कम्प्यूटर में इनपुट डिवाइस द्वारा फीड सारे संख्या, अक्षर और आंकड़ों को डाटा (Data) कहते हैं। जब हम अपने की-बोर्ड या माउस के द्वारा कोई भी वर्ड या अक्षर को प्रेस करते हैं, तो वही हमारा डाटा होता है।

अब बात आती है इनफाॅर्मेशन की, तो एक अर्थपूर्ण डाटा को ही इनफाॅर्मेशन (Information) कहते हैं।

Computer कैसे काम करता है ? How Computer Works ?

जब आप कंप्यूटर को कोई डाटा Input devices (keyboard, Mouse etc) से देते हैं तो उसके बाद कम्प्यूटर उस डाटा को CPU के जरिए प्रोसेस (Process) करके आपको एक Output देता है.

कम्प्यूटर इनपुट डिवाइसों के माध्यम से जो डाटा प्राप्त करता है वह बाइनरी या मशीनी ( 0-1) भाषा में होता है जिसे कम्प्यूटर समझता है और जांच करता है या प्रोसेस करता है और उस डाटा को प्रोसेस करने के बाद किसी आउटपुट डिवाइस को दे देता है वह आउटपुट डिवाइस यूजर्स को समझने योग्य बनाकर अपने सक्रीन पर या हार्ड काॅपी के रुप में दिखा देता है। इसी डाटा को इनफाॅर्मेशन (Information) कहते हैं।

चलिए इसे एक उदाहरण की मदद से समझते हैं मान लो आपको मैंगो शेक बनाना है तो आपको आम के पल्प, सक्कर, दूध, और मिक्सर की जरुरत पड़ेगी. मिक्सर CPU की तरह काम करेगा जो की सभी सामान को आपस में अच्छी तरह से मिक्स कर देगा, आम के पल्प, सक्कर, और दूध ये सभी इनपुट की तरह है, और  जो मैंगो शेक मिलता है वह आउटपुट की तरह है. ठीक इसी तरह कम्प्यूटर भी काम करता है।

Computer के बेसिक पार्ट क्या क्या है ? What is the basic part of computer ?

कंप्यूटर मुख्यतः दो पार्ट से मिलकर बना है हार्डवेयर (Hardware) और सॉफ्टवेयर (Software), 

कंप्यूटर के जिस भी भाग को हम अपने हाथों से छू सकते हैं उसे हार्डवेयर (Hardware) कहा जाता है जैसे की माउस, कीबोर्ड, CPU, प्रिंटर, माइक्रोफोन, RAM, डिस्प्ले इत्यादि.

सॉफ्टवेयर (Software) ऐसे प्रोग्राम या Instruction होते हैं जिनकी मदद से हम कंप्यूटर से एक स्पेसिफिक काम करा सकते हैं जैसे की Microsoft Excel, Microsoft Word, Chrome इत्यादि. हम सॉफ्टवेयर को छू नहीं सकते हैं.

हार्डवेयर के बुनियादी भाग क्या क्या है ? What are the basic parts of hardware

Input Device:- कम्प्यूटर का वह हिस्सा होता है जिसके द्वारा हम डाटा, निर्देश और कुछ विषेश जानकारी को कम्प्यूटर में डालते हैं। इनपुट डिवाइस के अन्तर्गत आने वाले मुख्य भाग।

1. Keyboard:- की-बोर्ड एक इनपुट डिवाइस है जिसके मद्दद से हम डाटा या निर्देश को कम्प्यूटर में भेजते हैं। 

2. Mouse:- माउस एक इनपुट डिवाइस है जिसे प्वाइन्टिंग डिवाइस भी कहते हैं। माउस में पैन एरो होता है इन्हीं ऐरो की सहायता से हम डाटा को कम्प्यूटर को भेजते हैं।

Output Device:- आउटपुट डिवाइस वह डिवाइस है जिसके द्वारा हम प्रोसेस डाटा को देख और समझ सकते है। जैसे माॅनिटर एक आउटपुट डिवाइस है जिसके द्वारा सीपीयू से भेजे गये प्रोसेस डाटा को समझ और देख सकते हैं। यह टीवी के भाॅति दिखने वाला डिवाइस है जिसमें कुछ कन्ट्रोल बटन होती हैं।

Central Processing Unit:-

सीपीयू (CPU) को कम्प्यूटर का ब्रेन कहते हैं जिसका मुख्य कार्य इनपुट डिवाइस द्वारा दिये गये डाटा को प्रोसेस करके आउटपुट तक भेजना होता है। यह कम्प्यूटर का मेन भाग होता है, जो इनपुट और आउटपुट के बीच तालमेल स्थापित करता है।

Motherboard:- मदरबोर्ड कंप्यूटर के हार्डवेयर घटकों जैसे प्रोसेसर (CPU), मेमोरी (RAM), हार्ड ड्राइव और वीडियो कार्ड के बीच कनेक्टिविटी प्रदान करता है. कई प्रकार के मदरबोर्ड हैं, जिन्हें विभिन्न प्रकार और कंप्यूटरों के आकार के अनुसार बनाया गया है. 

सॉफ्टवेयर के बुनियादी भाग क्या क्या है ? What are the basic parts of software

System software:-

यह प्रोग्रामों और निर्देशों का वह समूह होता है जो कम्प्यूटर के कार्यों को कंट्रोल करता है और कार्य करने के लिय निर्देश देता है। सिस्टम साफ्टवेयर सभी हार्डवेयर डिवाइसों के मध्य सामंजस्व स्थापित करता है। आपरेटिंग साफ्टवेयर के कुछ मुख्य भाग - windows xp, windows 7, macintosh, LINUX and UNIX आदि।

Application software:- एप्लीकेशन साफ्टवेयर

एप्लीकेशन साफ्टवेयर निर्देशों का वह समूह होता जिसके द्वारा यूजर अपने कार्यों को करता है। एप्लीकेशन साफ्टवेयर के मुख्य भाग - ms word, ms excel, ms access  ms power point आदि।

कंप्यूटर का वर्गीकरण (Classification of Computer)

हार्डवेयर के उपयोग के आधार पर 

(i) पहली पीढ़ी ( 1st Generation )

(ii) दूसरी पीढ़ी ( 2nd Generation )

(iii) तीसरी पीढ़ी ( 3rd Generation )

(iv) चौथी पीढ़ी ( 4th Generation )

(v) पांचवीं पीढ़ी ( 5th Generation )

कार्य पद्धति के आधार पर 

(i) एनालॉग कम्पयूटर (Analog Computer)

(ii) डिजिटल कम्पयूटर (Digital Computer)

(iii) हाइब्रिड कम्पयूटर (Hybrid Computer)

आकार और कार्य के आधार पर 

(i) मेन फ्रेम कम्प्यूटर (Main Frame Computer)

(ii) मिनी कम्प्यूटर(Mini Computer)

(iii) माइक्रो कम्प्यूटर(Macro Computer)

(iv) सुपर कम्प्यूटर(Super Computer)

Computer से क्या क्या लाभ है ? What are the advantages of computer ?

उच्च गति (High Speed) :- कंप्यूटर बहुत ही तेज गति से ढेर सारे डाटा को प्रोसेस कर ढेर सारी गणना और तार्किक कार्य करने में सक्षम है।

सटीकता ( Accuracy) :- तेज गति के साथ ही कंप्यूटर अपनी हर गणना और कार्य शत प्रतिशत (100 %) सटीकता से करता है, बशर्ते उसे सही इनपुट दिया गया हो।

स्वचालन (Automation) :- कम्प्यूटर एक स्वचालित मशीन है और इसमें किसी भी दिए गए कार्य को स्वचालित रूप से करने की क्षमता है|कागजी काम में कमी – कंप्यूटर से कार्य करने पर हमें कागजी कार्यों से छुटकारा मिलता है और किसी भी कार्य की प्रक्रिया तेज हो जाती है।

तत्परता (Readiness) :- मानव स्वभाव के विपरीत, एक कंप्यूटर एकरसता, थकान और एकाग्रता की कमी से मुक्त है। यह बिना किसी थकान या उदासीनता  के लगातार उसी गति और सटीकता से कार्य कर सकता है।

इंटरनेट संसाधन (Internet Resources) :- कंप्यूटर के उपयोग से प्रयोगकर्ता विश्व भर के वेब संसाधनों और सेवाओं इंटरनेट के माध्यम से उपयोग कर सकता है।

कंप्यूटर नेटवर्क ( Computer Network) :- कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटर के माध्यम से दो लोगों के बीच संवाद, संसाधनों को साझा करने की गति बढ़ जाती है और अलग अलग स्थान पर रहते हुए भी साथ कार्य करना संभव हो जाता है|

बहुमुखी प्रतिभा ( Versatile talent) :कंप्यूटर एक बहुत बहुमुखी मशीन है। विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कंप्यूटर एक विश्वसनीय मशीन है।

Computer से क्या क्या हानि है ? What are the disadvantage of computer ?

साइबर अपराध (Cyber Crimes) :- आज के दिन में कंप्यूटर के द्वारा दिन ब दिन बहुत ज्यादा साइबर अपराध बढ़ने लगे हैं, करोड़ो लोग रोज ठगी का शिकार होने लगे हैं। कुछ कंप्यूटर के जानकार लोग कंप्यूटर का गलत इस्तेमाल करके लोगो को लुट रहे हैं जो की एक प्रकार का अपराध है। कुछ हैकर किसी दुसरे के कंप्यूटर को हैक करके डाटा को चुरा करके उसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। कंप्यूटर के आने से अपराध में बढ़ोतरी भी हुई हैं, इसके कुछ फायदे हैं लेकिन कुछ नुकसान भी हैं।

वायरस (Virus) :- Virus (वायरस) एक प्रकार का programming code होता है जो की आपके कंप्यूटर में प्रवेश करने के बाद आपके कुछ original program के साथ execute होता है और फिर उस प्रोग्राम को crash कर देता है जिससे आपका program अच्छे तरीके से रन नहीं कर पाता है।

कंप्यूटर में वायरस बहुत प्रकार से आ सकते हैं जैसे की इन्टरनेट के माध्यम से, किसी भी external storage device के माध्यम से (जैसे पेन ड्राइव, मोबाइल इत्यादि). कुछ प्रोग्रामर आपके कंप्यूटर में हार्मफुल वायरस प्रोग्राम भेजकर के आपके कुछ important data को चुरा लेते हैं।

स्वास्थ्य समस्या (Health Problem) :-

आज के लोग दिन भर कंप्यूटर का इस्तेमाल करते रहते हैं जो की लोगो के लिए एक प्रकार के समस्या बन चुकी है जैसे आँख खराब होना, शरीर में मोटापा आना और कई तरह की बीमारियाँ भी उत्पन्न होती है| आप जब भी कंप्यूटर का इस्तेमाल करें तो एक या दो घंटे के अन्तराल पर पन्द्रह मिनट का ब्रेक लें और कंप्यूटर से दूर रहे कुछ समय के लिए।

जब आप हमेशा या फिर ज्यादा देर तक एक ही अवस्था में बैठे रहते हैं तो इससे आपके मांसपेशियां हार्ड होती है जो की आपके शारीर के लिए हानिकारक होता है और साथ ही साथ आपके पुरे शरीर में अच्छे तरीके से रक्त का संचार भी नहीं हो पाता है जिससे आपके शरीर पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।

मैंने इस पोस्ट में computer के बेसिक्स के बारे में बताने का प्रयत्न किया है और मुझे आशा है की यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा। यदि आपको लगता है कि इसमे कोई त्रुटि है तो आप मुझे बताएं मैं उसको ठीक करूंगा। 

धन्यवाद

Comments