Tools ITI Diesel Mechanic ट्रेड

नमो नमः मित्रों, आज हम पढेंग टूल्स और टूल्स के प्रकार के बारे में जो कि ITI के Diesel Mechanic trade में काम आते हैं। टूल्स हमारे जीवन में हरपल काम काम आने वाला वस्तु है तो आइए शुरू करते है टूल्स के बारे में पढ़ाई। 

टूल्स (tools) क्या है ?
"टूल्स या औजार या उपकरण उन युक्तियों को कहते है,जो किसी कार्य को करने में सुविधा या सरलता या आसानी प्रदान करते हैं।"

टूल्स के प्रकार (kind of tools)
1. हस्त औजार (Hand Tools)
2. मशीनी उपकरण (Machine Tools)

एक हस्त औजार है वह है जो इंजन के बजाय मैन्युअल श्रम द्वारा संचालित होता है। वे रिंचिंग, क्रिम्पिंग, कटिंग, हैमरिंग आदि की एक विविध श्रेणी का प्रदर्शन करते हैं। मशीन टूल्स बैटरी या बिजली द्वारा संचालित उपकरण होते हैं, जैसे कि मैटर आरी, सर्कुलर आरी, ड्रिल, एक सॉज़ल।

हस्त औजार (Hand Tools)
एक हस्त औजार वह औजार है जो धातुओं या अन्य सामग्रियों को काटने या आकार देने या परिष्करण के लिए मोटर के बजाय हाथ से संचालित किया जाता है।

हैण्ड टूल्स को चार वर्ग में वाटा गया है
2. कटिंग टूल्स (Cutting Tools)
3. मिसेरीगं टूल्स (Measuring Tools)
3. मार्किंग टूल्स (Marking Tools)

मशीनी औजार (Machine Tools)
एक मशीनी औजार वह औजार है जो धातुओं या अन्य सामग्रियों को काटने या आकार देने या परिष्करण के लिए हाथ के बजाय मशीन से संचालित किया जाता है।
जैसे:- Lathe Machine, Grinding Machine, Drilling Machine, Broaching Machine.


वैसे तो कई भिन्न भिन्न प्रकार के खोलने,बांधने,पकड़ने, काटने,मापने और चिन्हित करने वाले टूल्स हमे देखने को मिल जाते है पर हम कुछ ऐसे टूल्स के बारे मे जानेंगे जो हमेशा हमारे और आसानी से पाए जाते है तथा जिसका उपयोग  Diesel Mechanic Trade में अधिक किया जाता है। 

डिसमेन्टलिंग और असेंबलिंग टूल्स (Dismantling and Assembling Tools)
2. प्लास (plier)
3. स्पैनर (Spanner) और पाना (wrenche)
3. हथौड़ा (Hammer)


कटिंग टूल्स (Cutting Tools)
1. फाइल (File)
2. आरी (Hacksaw)
3. टैप (Tap)
4. रीमर (Reamer)
5. स्क्रैपर (Scraper)

मिसेरीगं टूल्स (Measuring Tools)
1. टेप (Tape)
2. रूलर (Ruler)
3. चांदा (Protector)
4. कैलिपर (Caliper)
5. माइक्रोमीटर (Micrometer)
6. गेज (Guage)

मार्किंग टूल्स (Marking Tools)
1. पंच (Punch)
2. स्क्रिबेर (Scriber)
3. सरफेश प्लेट (Surface Plate)
4. डिवाइडर (Divider)

मैंने इस पोस्ट में  Tools के बारे में बताने का प्रयत्न किया है जो कि ITI के  Diesel Mechanic trade में काम आते हैं और मुझे आशा है की यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा। यदि आपको लगता है कि इसमे कोई त्रुटि है तो आप मुझे बताएं मैं उसको ठीक करूंगा। 

धन्यवाद


Comments

Popular posts from this blog

कंप्यूटर के बारे में मूल बातें