पेंचकस (Screwdriver) और उसके प्रकार ITI Diesel Mechanic
नमो नमः मित्रों, आज हम पढेंगे ITI Diesel Mechanic में उपयोग होने वाले टूल "पेंचकस" के बारे में जो की एक डिसमेन्टलिंग और असेंबलिंग टूल्स (Dismantling and Assembling Tools) में आते हैं, इन्हें खोलने, पकड़ने और बांधने या कसने वाले औजार या टूल्स भी कहते है। तो चलिए शुरू करते है
टूल्स के बारे में जानकारी के लिए क्लिक करें 👈
डिसमेंटलिंग और असेंबलिंग टूल्स की विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें 👈
पेंचकस (Screwdriver) क्या है ?
पेंचकस (Screwdriver) वो उपकरण या टूल्स है जो किसी जॉब मे लगे पेंच या स्क्रू (screw) को खोलने तथा कसने के लिए उपयोग में लाया जाता।
पेंचकस की शैंक प्रायः कार्बन स्टील या एलॉय स्टील की बनी होती है और उसके ब्लेड को हार्ड व टेम्पर कर दिया जाता है। ऑफसेट पेंचकस को छोड़कर प्रायः सभी पेंचकसों के हैंडल कड़ी लकड़ी या प्लास्टिक के बनाये जाते हैं।
पेंचकस के पार्ट्स (Parts of Screwdriver)
A. हैण्डिल :- पेंचकस का ऊपरी भाग जिस को पकड़ कर घुमाया जाता पर, उसे हैण्डिल कहते है।
B. शैंक :- पेंचकस का मध्य भाग जो कि गोल होता है, उसे शैंक कहते है।
C. ब्लेड :- ब्लेड शैंक की नोक पर स्थित चपटा भाग होता है, और वह हिस्सा होता है जो एक विशेष पेंच में फिट बैठता है
D. टिप :- ब्लेड शैंक की नोक पर स्थित चपटा भाग होता है, और वह हिस्सा होता है जो एक विशेष पेंच में फिट बैठता है।
पेचकस के प्रकार (Types of Screwdriver)
1. साधारण फ्लैट पेचकस (Ordinary Flat Screwdriver)
2. ऑफसेट पेचकस (Offset Screwdriver)
3. रैचिट पेचकस (Ratchet Screwdriver)
4. फिलिप्स पेचकस (Phillips Screwdriver)
5. वाचॅ मेकर पेचकस (Watch Maker Screwdriver)
6. कारपेन्टर या हैवी ड्युटी पेचकस (Carpenter or Heavy Duty Screwdriver)
साधारण फ्लैट पेचकस (Ordinary Flat Screwdriver)
यह साधारणतः सभी प्रकार के पेंच को कसने और खोलने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह छोटे-बड़े विभिन्न साइज मे आते है, इन पर लकड़ी या प्लास्टिक है़ण्डिल लगा है। यह कार्य के अनुसार लाइट ड्यूटी स्क्रूड्राइवर या हैवी ड्यूटी स्क्रेड्राइवर होते है और इनका बिट चपटा होता है।
यह पेचकस भी चपटे होते हैं, इनकी शैंक दोनों ओर से 90° के कोण पर मुडी होती है और दोनों सिरे पर बिट बनी होती है। इनका प्रयोग कम स्थान या तिरछा स्थान होने पर किया जाता है जँहा साधारण पेचकस का प्रयोग नही हो सकता है।
रैचिट पेचकस (Ratchet Screwdriver)इस प्रकार के पेचकस में स्प्रिंग लगे होते हैं और रैचिट हैण्डिल के अन्दर यह फिट होते है। हैंडल के बाहर एक बटन होता है जिसे दबाने पर स्प्रिंग द्वारा रैचिट पेचकस के शैंक को घुमाने लगता है और बटन दो छोड़ने पर वह घूमना बन्द कर देता है और पुनः अपनी स्थिती मे वापस लौट आता है। इस प्रकार के पेचकस का प्रयोग करने से बहुत ही शीघ्रता से पेंच को खोला या कसा जाता है।
फिलिप्स पेचकस (Phillips Screwdriver)
वाचॅ मेकर पेचकस (Watch Maker Screwdriver)
यह पेचकस घड़ी और दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स को ठीक करने के काम आता है। यह आमतौर पर 6 के सेट में मिलता है। 0 से 5 नंबर तक होते है। इनके शैंक पर उंगली रखकर घुमाया जाता है। इनमें कभी भी तेज धार वाले टिप नहीं होते है।
कारपेंटर या हेवी ड्यूटी पेचकस (Carpentar or Heavy Duty Screwdriver)
इस प्रकार के पेचकस का उपयोग भारी कामों में किया जाता है। यह दूसरे पेचकस की अपेक्षा बड़े आकार के होते है। इनका ब्लेड चपटी आकृति का होता है। इनका उपयोग बढ़ई द्वारा लकड़ी के काम में पेंच को लगाने या निकलने के लिए किया जाता है।
मैंने इस पोस्ट में Dismantling and Assembling Tools में आने वाले टूल पेंचकस या स्क्रीडराइवर के बारे में बताने का प्रयत्न किया है जो कि ITI के Diesel Mechanic trade में काम आते हैं और मुझे आशा है की यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा। यदि आपको लगता है कि इसमे कोई त्रुटि है तो आप मुझे बताएं मैं उसको ठीक करूंगा।
धन्यवाद
Comments
Post a Comment