Dismantling and Assembling Tools ITI Diesel Mechanic

नमो नमः मित्रों, आज हम पढेंगे ITI Diesel Mechanic में  उपयोग होने वाले डिसमेन्टलिंग और असेंबलिंग टूल्स (Dismantling and Assembling Tools) के बारे में, इन्हें खोलने, पकड़ने और बांधने या कसने वाले औजार या टूल्स भी कहते है।

"टूल्स या औजार उन युक्तियों को कहते है, जिस से किसी कार्य को जल्दी और सरलता या आसानी से करते हैं। "

डिसमेन्टलिंग और असेंबलिंग टूल्स (Dismantling and Assembling Tools) कई प्रकार के होते है पर डीजल मेकेनिक मे काम आने वाले कुछ मुख्य खोलने पकड़ने और कसने वाले टूल्स के बारे में हम जानेंगे जो इस प्रकार है:-

1. पेचकस (Screwdriver)

2. प्लास (Plier)

3. स्पैनर (Spanner) और पाना (Wrenche)

3. हथौड़ा (Hammer)

टूल्स के बारे में बेसिक्स जानकारी के लिए क्लिक करे 👈

पेचकस (Screwdriver) क्या है ‌?

पेचकस (Screwdriver) वो उपकरण या टूल्स है जो किसी जॉब मे लगे पेच या स्क्रू (screw) को खोलने तथा कसने के लिए उपयोग में लाया जाता।

पेचकस की शैंक प्रायः कार्बन स्टील या एलॉय स्टील की बनी होती है और उसके ब्लेड को हार्ड व टेम्पर कर दिया जाता है। ऑफसेट पेंचकस को छोड़कर प्रायः सभी पेंचकसों के हैंडल कड़ी लकड़ी या प्लास्टिक के बनाये जाते हैं।


पेचकस के पार्ट्स (Parts of Screwdriver)

A. हैण्डिल :- पेचकस का ऊपरी भाग जिस को पकड़ कर घुमाया जाता पर, उसे हैण्डिल कहते है।

B. शैंक :- पेचकस का मध्य भाग जो कि गोल होता है, उसे शैंक कहते है।

C. ब्लेड :- ब्लेड शैंक की नोक पर स्थित चपटा भाग होता है, और वह हिस्सा होता है जो एक विशेष पेंच में फिट बैठता है

D. टिप :- ब्लेड शैंक की नोक पर स्थित चपटा भाग होता है, और वह हिस्सा होता है जो एक विशेष पेंच में फिट बैठता है


पेचकस के प्रकार  (Types of Screwdriver)

1. साधारण फ्लैट पेचकस (Ordinary Flat Screwdriver)

2. ऑफसेट पेचकस (Offset Screwdriver)

3. रैचिट पेचकस (Ratchet Screwdriver)

4. फिलिप्स पेचकस (Phillips Screwdriver)

5. वाच मेकर पेचकस (Watch Maker Screwdriver)

6. कारपेन्टर या हैवी ड्युटी पेचकस (Carpenter or Heavy Duty Screwdriver)

पेंचकस के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करे 👈

प्लास (Plier) क्या है ?

प्लास (plier) एक प्रकार का हैण्ड टूल है जो तारो को छीलने काटने और मोड़ने के काम में लाया जाता जो। इनका उपयोग छोट छोटे जॉब को पकड़ने  के लिए  भी किया जाता है। प्लायर को दो भागो को जोड़कर बनाया जाता है। दोनो भागो को जोड़ने के लिए रिवेट का उपयोग किया जाता है। 

प्लायर कार्बन या कास्ट स्टील के ड्रा फोर्जिंग विधि से बनाए जाते हैं। इसके जॉ हार्ड एवं टैम्पर किये होते हैं।

प्लायर के पार्ट्स ( Parts of Plier)


A. हैण्डिल :- प्लायर के इसी भाग को पकड़कर मूवमेंट कराया जाता है। इसी के अंत मे जबड़े जुड़े होते है। इस भाग के ऊपर प्लास्टिक का कवर चढ़ा होता जो, जो हमे इलेक्ट्रिक शॉक से बचाता है।

B. जबड़े :- इस भाग के द्वारा आवश्यक जॉब को पकड़ा जाता है। आवश्यक प्रोसेस के अनुसार तार को काटा, छीला , वो मोड़ा जाता है।

C. रिवेट :- जबड़े व है़ण्डिल ‌के बीच में होल होता जो, इस होल में रिवेट को डालकर जोड़ा जाता है जिससे यह काम करने योग्य हो जाता है।

प्लायर के प्रकार (Types of Plier)

1. कॉम्बिनेशन प्लायर (Combination Pliers)

2. लोंग नोज प्लायर ( Long Nose Pliers)

3. स्लीप जॉइंट प्लायर ( Slip Joint Pliers)

4. साइड कटिंग प्लायर (Side Cutting Pliers)

5. वाइस ग्रिप प्लायर ( Vice Grip Pliers)


स्पैनर (Spanner) और पाना (wrenche) क्या है ?

स्पैनर किसी मशीन के अस्थाई रुप से फिट किये जाने वाले पार्ट्स को नट, बोल्ट द्वारा जोड़ा जाता है, इनको कसने या खोलने के लिए जिस प्रकार का टूल का उपयोग में लाया जाता पर, उसे स्पैनर कहते है।

अधिकतर स्पेनर वेनेडियम स्टील के ही बनाये जाते है और यह हार्ड एवं टेम्पर किये हुए होते है।

स्पैनर के प्रकार (Types of Spanner)

1. डबल एन्ड स्पैनर (Double End Spanner)

2. रींग स्पैनर ( Ring Spanner)

3. सॉकेट स्पैनर ( Socket Spanner)

4. टी स्पैनर ( "T" Spanner)

5. एडजस्टेबल स्पैनर ( Adjustable Spanner)

6. कॉम्बिनेशन स्पैनर (Combination Spanner)


हैमर (Hammer) 

यह वर्कशॉप का सबसे अधिक काम में आने वाला हैंड टूल है। कार्य की उपयोगिता के अनुसार हैमर भिन्न भिन्न पदार्थ से बनाए जाते है जैसे कास्ट स्टील, कार्बन स्टील, लकड़ी, रबर या प्लास्टिक आदि।

हैमर के मुख्य भाग


A. हैण्डिल :- हैमर को हैंडल द्वारा पकड़कर ही विभिन्न काम की जाती है, अधिकांश हैमर के हैण्डिल को लकड़ी का ही बनाया जाता है।

B. आई होल :- हैमर के शीर्ष भाग में हैंडल लगाने के लिए अंडाकार छिद्र बनाया जाता है, जिसे आई होल कहा जाता है। इस छिद्र में हैंडल को फिट करने के लिए कभी कभी वैज (wedge) का प्रयोग किया जाता है, जिससे की हैमर का हैंडल बहार ना निकले। 

 C. फलक :- यह हैमर का एकमात्र ऐेसा भाग है, इस आकार में चपटा होता है तथा इसके द्वारा ही किसी रिवेट या धातु चादर आदि पर चोट मारी जाती हैं।

D. पीन :- फलक के ठीक विपरीत दिशा में ऊपर की ओर शीर्ष भाग में पीन होता है, विभिन्न प्रकार के होते है जैसे बॉल पीन, क्रास पीन, स्ट्रैट पीन आदि ।

F. चीक :- यह हैमर के शीर्ष में उपस्थित एक सबसे मुलायम भाग है, जो शीर्ष में दोनो तरफ होता है।

स्पैनर के प्रकार (Types of Spanner)

1. बॉल पीन हैमर ( Ball Peen Hammer)

2. स्ट्रैट पीन हैमर (Straight Peen Hammer)

3. क्रास पीन हैमर (Cross Peen Hammer)

4. मल्लेट हैमर (Mallet Hammer)

5. सलेज हैमर (Sledge Hammer)

मैंने इस पोस्ट में Dismantling and Assembling Tools के बारे में बताने का प्रयत्न किया है जो कि ITI के  Diesel Mechanic trade में काम आते हैं और मुझे आशा है की यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा। यदि आपको लगता है कि इसमे कोई त्रुटि है तो आप मुझे बताएं मैं उसको ठीक करूंगा। 

धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog

कंप्यूटर के बारे में मूल बातें